चाकुलिया: नेताजी सुभाष चौक पर नाला में नल, पानी लेने में परेशानी

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर नाला के बीच पानी का नल परेशानियों का कारण बना है। स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। नेताजी की मूर्ति के पीछे रेलवे की जमीन पर नाला है। यह नाला गंदा पानी और कचरे से भरा है। बदबू निकलती है। इसी नाला के बीच में वर्षों पूर्व जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नल लगाया गया था। आज नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति नगर पंचायत प्रशासन के अधीन है। परंतु आज भी वह नल नाला के बीच में ही है। इस नल से पानी भरने के लिए नाला में उतरना पड़ता है। विदित हो कि इसी नाला से नया बाजार के घरों का पानी बहता है। कभी-कभी तो यह नाला गंदा पानी और कचरा से भर जाता है। इस हालत में इस नल से पानी भरना आम लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। बरसात में जब नाला पानी से भर जाता है तब इस नल से पानी लेना संभव नहीं हो पता है। नल भी नाला के पानी में डूबा जाता है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पेयजल के इस बदहाल व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। रेलवे की जमीन पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और छोटे दुकानदार इस फ्री टेप के नल के पानी पर निर्भर हैं। इन्हें इस नल से पानी भरने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

Advertisements
Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

Thanks for your Feedback!

You may have missed