चाकुलिया: बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार घायल,सीएचसी से झारग्राम रेफर

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया-केरुकोचा मुख्य सड़क पर सोमवार की दोपहर बड़ामारा पंचायत के ज्वालभांगा गांव के पास केरुकोचा की ओर से आ रहे सिमदी गांव निवासी अजीत कुमार महतो (39) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक अजीत कुमार महतो अपने टीवीएस अपाची बाइक संख्या जेएच05सी आर 9470 से सिमदी अपने घर जा रहे थे। ज्वालभांगा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इससे अजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके सिर पर चोटें आई हैं।108 एंबुलेंस से घायल को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉ संपा घोष ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। घायल की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम रेफर कर दिया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  राज्यपाल से मिले विधायक सरय़ू राय, औद्योगिक नगर समिति के बारे में हुई विस्तृत चर्चा, इसी साल टाटा लीज समझौता हो रहा है खत्म, नागरिक सुविधाओं को लेकर कुछ भी साफ नहीं

Thanks for your Feedback!

You may have missed