चाकुलिया: लंगूर ने की इस्पात एक्सप्रेस की सवारी

Advertisements

Advertisements

चाकुलिया: शनिवार को एक लंगूर ने पश्चिम बंगाल के गिधनी स्टेशन से अप इस्पात एक्सप्रेस की सवारी की। गिधनी स्टेशन पर जब इस्पात एक्सप्रेस रुकी तो उक्त लंगूर डी 3 बोगी में घुस गया। इससे बोगी में अफरा तफरी मच गई। इससे यात्रियों में याद अफरा तफरी मच गई। परंतु लंगूर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। कुछ देर बाद लंगूर एक सीट के ऊपर जाकर बैठ गया। ज्ञात हो कि किसी पूजा को लेकर इन दिनों गिधनी स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव हो रहा है। चाकुलिया से जब इस्पात एक्सप्रेस खुली तो उक्त लंगूर ट्रेन की बोगी में ही सवार था। कुछ यात्रियों के मुताबिक लंगूर की तबीयत खराब थी। इसलिए वह सुस्त नजर आ रहा था।
Advertisements

Advertisements

