चाकुलिया: घाघरा के पास गोटाशिला पहाड़ पर पत्थर का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत माटियाबांधी पंचायत में घाघरा के पास गोटाशिला पहाड़ पर बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है। उत्खनन किए गए पत्थरों को माफिया ट्रैक्टरों और हाइवा से टपा रहे हैं। इसके कारण घाघरा के पनासचुआ के पास स्थित गोटाशिला पहाड़ के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उत्खनन का यह कार्य पिछले कई माह से जारी है। इस पर रोक लगाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।जानकारी के मुताबिक उत्खनन किए गए पत्थरों को रात्रि में हाइवा से धालभूमगढ़ लाया जा रहा है। वहीं ट्रैक्टरों से पत्थरों को पश्चिम बंगाल में भी भेजा जा रहा है। कई माफिया ग्रामीणों से पत्थर का अवैध उत्खनन करवा रहे हैं। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पत्थरों को तोड़ रहे हैं। अवैध उत्खनन के कारण पहाड़ पर के पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं। इस मसले पर प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन कर पत्थर खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।