चाकुलिया: वाजपई नगर में हाथियों ने समरसेबल तोड़ा
Advertisements
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय से सटे वार्ड नंबर 10 के बाजपेई नगर में विगत रात्रि दो जंगली हाथी घुस आए। हाथियों के आने से अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा को लेकर लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गए। वहीं कुछ युवा हाथियों को खदेड़ने में जुटे। दोनों हाथी रेलवे लाइन से सटे अनिल सिंह के बागान में घुस आए। हाथियों ने बागान में उपद्रव मचाया और समर सेबल को तोड़ दिया। इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से वाजपई नगर में जंगली हाथियों का उपद्रव जारी है। शाम होते ही हवाई पट्टी क्षेत्र से निकल कर जंगली हाथी घुस आते हैं। जंगली हाथियों के कारण लोगों की रात की नींद हराम हो गई है।
Advertisements