श्री श्री बांसती दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैत्र दुर्गा पूजा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने किया कलश स्थापना…



लोक आलोक डेस्क/ आदित्यपुर:आदित्यपुर 2 के शिव काली मंदिर, गौर दा पथ, रोड नंबर 7 में श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित चैत्र दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा कलश स्थापित किया गया।

पूजा का शुभारंभ आज 30 मार्च 2025 को प्रातः 6:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जिसे पंडित सौम्य चटर्जी ने संपन्न कराया। इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता ओम प्रकाश, कृष्ण माधव सिंह सहित कई गणमान्य भक्तजन उपस्थित रहे।
हनुमान अखाड़ा शिव काली मंदिर के लाइसेंसी एवं अन्य श्रद्धालुओं ने भी पूजन में भाग लिया। मंदिर परिसर भक्तों की आस्था और भक्ति से गूंज उठा।
आगामी दिनों में महाषष्ठी, महासप्तमी, महाअष्टमी, महानवमी और महादशमी की पूजा विधिवत संपन्न होगी, जिसमें देवी के स्वागत, हवन, संधि पूजा और विसर्जन जैसे पावन अनुष्ठान किए जाएंगे। श्रद्धालुओं से माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
