सीडीपीओ ने वैक्सीन दिलाने के लिए लोगो को दरवाजे खटखटाया

Advertisements

नोखा/रोहतास (अमित कुमार):-नगर परिषद में सर्वोदय नगर , मुख्य बाजार में सीडीपीओ आशा कुमारीं , पीएचसी प्रबन्धक राजीव कुमार सिह , डाक्टर संतोष कुमार, आशा प्रबंधक रिजवान आलम ने घर घर जाकर दरवाजा खटखटा कर वैक्सीन के लिए लोगो को जागरूक किया। रास्ते मे लोगो से रोक कर वैक्सीन लेने की बात कही। जो व्यति वैक्सीन लेने की बात कही उन लोगो से वैक्सीन लेने के बाद कोई परेशानी न होने की बात लोगों को बताने की बात कही। सीडीपीओ आशा कुमारीं घर घर जाकर महिलाओं से वैक्सीन ली है या नही। नही तो क्यो नही ली। उनकी समस्या को सुना और समाधान किया। कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन एक मात्र साधन है। वैक्सीन पूरी से तरह से सुरक्षित है। एवं संपूर्ण वैक्सीनेसन के बाद हीं कोरोना से जारी जंग को जीता जा सकता है। इसलिए बिना सोचे एवं अफवाहों पर ध्यान दिये कोरोना की वैक्सीन लगाये एवं कोरोना संक्रमण से अपने परिवार एवं स्वंय को सुर्ष्तित करें। सीडीपीओ एव आशा प्रबन्धक रिजवान आलम ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भी कहा।

Advertisements

You may have missed