रामनवमी जुलूस पर नजर रखेगा सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद, एसएसपी ने कहा शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं रामनवमी

0
Advertisements

जमशेदपुर:- शहर में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर लिया गया है. जहां पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत थी वहां पर लगाने का भी काम कर लिया गया है. निजी संस्थान और घरों में जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उसके मलिक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है. हर हाल में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी कर ली गई है. रामनवमी जुलूस पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ड्रोन की व्यवस्था की गई है. पुलिस पूरे जुलूस पर अपनी तरफ से निगरानी रखेगी. अगर किसी तरह का हुड़दंग होता है तो पहचान करने में पुलिस प्रशासन को काफी आसानी होगी. ऐसा पहली बार है जब पुलिस की ओर से विधि-व्यवस्था चौकस करने का काम किया गया है.

Advertisements

एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्वक और धूमधाम से मनाये. वे आपसी भाईचारे का संदेश दें. पुलिस प्रशासन की ओर से जो हो सकेगा मदद करने के लिए तैयार है. कमेटी के लोग समय पर जुलूस निकाले और संपन्न भी समय पर ही कर दें.

डीजे पर पूरी तरह से लगा है प्रतिबंध

रामनवमी को अवसर पर इस बार पहली बार डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर कुछ नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी लेकिन जिला प्रशासन इसको लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहता है. जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि डीजे बजने पर डीजे संचालक और डीजे मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अखड़ा कमेटी की भी जवाबदेही होगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed