कपाली में कार से ढोए जा रहे हैं मवेशी
Advertisements
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में अब कार से चोरी के मवेशी ढोए जा रहे हैं. इसका खुलासा कल देर रात कपाली ओपी क्षेत्र से हुआ है. लोगों ने कार लेकर आए 8-10 लोगों को मवेशी की चोरी करते हुए देखा. इस दौरान सभी आरोपी लोगों को देखकर वहां से फरार हो गए. इस बीच मवेशी तस्कर कार लेकर नहीं जा सके.
Advertisements
थोड़ी देर में ही पहुंच गयी थी पुलिस
घटना के थोड़ी देर के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. मौके पर पीसीआर वैन का पहुंचना लोगों को पच नहीं रहा है. इसकी सूचना भी किसी ने पुलिस को नहीं दी थी. इससे लोगों को आशंका हो रही है कि कहीं पुलिस भी तो मिली हुई नहीं है. इसकी चर्चा सिर्फ सरायकेला-खरसावां जिले में ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले में भी हो रही है.