उलीडीह में गोली मारकर हत्या में 3 पर केस, कई अज्ञात की भी तलाश
जमशेदपुर । उलीडीह थाना क्षेत्र में हिस्ट्री शीटर विकास काना उर्फ विकास साहू को गोली मारकर हत्या करने के मामले में 3 नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला विकास काना का भाई मुकेश साव उर्फ रोहित गुप्ता के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया है.
गोली मारकर हत्या करने के मामले में एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी का रहने वाला गौरव राय, एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा तुरियाबेड़ा का उमेश दास, उलीडीह वसुंधरा स्टेट एनएच 33 का विकास झा व कई अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
विकास काना की हत्या रविवार की सुबह 11 बजे मां तारा इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के पास गोली मारकर बाइक सवार बदमशों ने कर दी थी. पुलिस ने घटना के बाद विकास के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में पुलिस को पता चला है कि विकास काना हिस्ट्रीशीटर था. वह आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य आपराधिक मामले में भी जेल जा चुका था.