डिमना चौक पर सड़क जाम करने वालों पर केस, गिरफ्तारी के लिये छापेमारी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक बालीगुमा पुल पर रोड जाम करने के मामले में उलीडीह थाने में मानगो के सीओ हरिश्चंद्र मुंडा के बयान पर 15 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना 25 अप्रैल की है. उस दिन भारी वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मौत के बाद ही लोगों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया था. आखिर तीन दिनों के बाद पुलिस ने 15 लोगों की पहचान की और 12 अज्ञात पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

Advertisements

इनपर हुआ है मामला दर्ज

सरकारी कार्य में बाधा डालने और नाजायज मजमा बनाने के मामले में उलीडीह थाने में सोनारी आदर्शनगर के रहने वाले गौरव घटक, खड़िया बस्ती के रहने वाले सुजीत सिंह, डिमना चौक आदर्श नगर के रहने वाले संजय गोराई, सूरज कुमार, एमजीएम बाराबांकी के रहने वाले गुलाब चंद गोराई, संजु गोराई, चेतन गोराई, राहूल गोराई, मनोहर, पिंटू, लालु गोराई, सूरज गोराई, अमित गोराई, जगदीश गोराई, तुरियाबेड़ा के रहने वाले चंदन गोराई के अलावा 10-12 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है.

See also  एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद आयोजित

You may have missed