भवन से कूदकर आत्महत्या करने में प्रदीप चुड़ीवाला समेत छह पर केस

0
Advertisements

जमशेदपुर :- राउरकेला के रहने वाले राहुल अग्रवाल के आत्महत्या करने के मामले में राहुल का भाई अंकित अग्रवाल के बयान पर बिष्टुपुर थाने में ससुराल के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आत्महत्या के लिये प्रेरित करने क अलावा भय के कारण आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है. आरोपियों में ससुर प्रदीप चुड़ीवाला के अलावा पत्नी वर्षा चुड़ीवाला, कुसुम चुड़ीवाला, मेघा चुड़ीवाला, साला पियुष चुड़ीवाला और बालमुकुंद को शामिल किया गया है.

Advertisements

गैर जमानतीय धारा है 384

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जो धारा लगाया है वह गैर जमानतीय है. इस मामले में तीन साल तक कैद का प्रावधान है. साथ ही जुर्माना भी है. मामले में दोनों सजा साथ-साथ भी हो सकती है. इस मामले में समझौता करने का भी प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा 306 भी लगाया गया है. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed