व्यक्ति को घायल कर इलाज के लिए लेकर निकली कार हुई फरार, पीसीआर को भी दे दिया चकमा , आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम …

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित चुना भट्टा निवासी 55 वर्षीय मो साजिद को एक कार ने बीती रात टक्कर मार दी. इस घटना में साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बस्ती के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, कार चालक ने मो साजिद की इलाज करवाने की बात कहते हुए अपने साथ कार में ले गया पर वे लोग अस्पताल नही पहुंचे. इधर गुरुवार को बस्ती वासियों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि कार चालक ने मो साजिद को रास्ते में ही कहीं फेंक दिया है. सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद सड़क को खाली करा दिया गया.

Advertisements
घायल व्यक्ति की पत्नी और बेटा

पीसीआर वाहन को भी दे दिया चकमा

परिजनों ने बताया कि मो साजिद फेरी कर जीवन यापन करता है. बीती रात एक कार जिसका नंबर JH05DD 1153 ने मो साजिद को टक्कर मार दी. घटना के बाद सभी ने कार को पकड़ लिया. इतने में पीसीआर वाहन भी पहुंची जिसके बाद मो साजिद को कार में बिठाकर इलाज की बात कहते हुए लेकर गए थे. पीछे से पीसीआर वाहन भी गया था पर कार चालक ने पीसीआर को चकमा दे दिया और फरार हो गए. उन्होंने मो साजिद को अस्पताल भी नही पहुंचाया. परिजनों का आरोप है कि साजिद की हत्या कर उसे फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टूटी हुई गुमटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed