कैन्स फिल्म फेस्टिवल 2024: ऐश्वर्या राय ने नील परी बन दूसरे दिन कान्स में बिखेरा अपना जलवा…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-ऐश्वर्या राय ने पहले दिन फाल्गुनी शेन पीकॉक के गाउन में तितली बनकर सबका दिल जीता था, तो अब एक्ट्रेस ने दूसरे दिन भी अपने अंदाज से सबको दीवाना बना दिया है। हसीना के आउटफिट से लेकर उनके एक्सप्रेशन तक परफेक्ट लगे। जिसे जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया।

Advertisements

ऐश्वर्या ने अपनी सेकंड अपीयरेंस के लिए सिल्वर और ब्लू कलर के गाउन चुना था। जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं।

अब कुछ फैंस को ऐश्वर्या का ये लुक शानदार लग रहा है, तो कुछ को ये खास रास नहीं आया और वो बस यही कह रहे हैं कि उन्होंने ये क्या कर लिया।

ऐश्वर्या हाल ही में घायल हो गई थीं और उनके एक हाथ में प्लास्टर हो रखा है, लेकिन बावजूद इसके रेड कार्पेट पर उनके अदाओं में कोई कमी नहीं है। अब दूसरे दिन भी हसीना को फाल्गुनी शेन पीकॉक के ही गाउन में देखा गया।

यह सिल्वर गाउन बॉडी हगिंग नीचे से फिशकट था। जिसमें वेस्ट के पास और स्कर्ट पोर्शन के एंड में ब्लू शाइनी झालर जैसे डीटेलिंग की गई थी। जो इसे फ्लफी टच देने के साथ इसमें ढेर सारा ब्लिंग ऐड कर रही थी।

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

Thanks for your Feedback!

You may have missed