बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया तीन लोगों पर जुर्माना
Advertisements
बिक्रमगंज (संवाददाता ):- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा में सहायक विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार और दिनारा प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास कुमार वर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसमें बिना कोई वैध कनेक्शन लिए विद्युत उर्जा को लेकर गिरधरियां निवासी लालबहादुर सिंह पर 16, 662 रुपया, बढ़ारी कला निवासी शैलेन्द्र कुमार पर 17,662 रुपये व मरूआ निवासी रामाशंकर सिंह पर 14,072 रुपया दंडित राशि लगाई गई है । सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उर्जा चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज में अब तक 37 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे 13, 54, 395 रुपया दंडित राशि लगाई गई है ।
Advertisements