आसंगी गांव में बिल्डर और ग्रामीणों में भिड़त, दो महिला समेत कई घायल, मामला दर्ज
आदित्यपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी गांव में बुधवार को बिल्डर द्वारा रास्ता घेरने को लेकर ग्रामीण और बिल्डर आपस में भीड़ गए. इस भिड़त में दो महिला समेत कई लोग घायल हो गए है. घटना के बाद पुलिस बिल्डर, उसके समर्थको और कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिल्डर द्वारा असंगी गांव में बाउंड्रीवॉल कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने रास्ते को घेरने का आरोप लगाते हुए बाउंड्रीवॉल का विरोध किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की बिल्डर के गुर्गे ने पिस्तौल, लाठी, डंडे से लैस होकर उनका जमीन घेरने आए थे. जिसका विरोध करने पर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया. घटना के बाद मौके पर आरआईटी पुलिस पहुंची और बिल्डर के साथ चार से पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है. ग्रामीणों ने आरआईटी थाना में बिल्डर विजय कुमार, अमित झा, अभिषेक, निखिल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया है. वहीं व्यक्ति की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर ग्रामीण बिल्डर समेत उनके गुर्गों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. मौके पर बिरेंद्र प्रधान, पितोवास प्रधान, परमेश्वर प्रधान, देवानंद प्रधान, सुजीत प्रधान, लक्ष्मी देवी आदि थाना में विरोध कर रहे है.