Breaking:कांड्रा मध्य बस्ती इलाका में घुसा झुंड से बिछड़ा हाथी!कांड्रा स्टेशन की और घुसने की संभावना”लोगो मे दहशत…

0
Advertisements
Advertisements

कांड्रा:सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड स्थित जंगल में अचानक से झुंड से बिछड़ा एक हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है लोगों को आशंका है कि यह हाथी रिहायशी इलाका में ना आ जाए लोग झुंड बनाकर सड़क किनारे खड़े होकर हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisements

 

बताया जाता है कि हाथी का एक दांत टूटा हुआ है लोग इसे एकदंत हाथी कह रहे हैं कांड्रा पंचायत के टोला धातकीडीह ग्राम के ग्रामीण हाथी को भगाने में लगे हुए हैं सबसे ज्यादा दहशत धातकीडीह निवासियों को है क्योंकि कांड्रा धातकीडीह के मध्य एक छोटा सा झाड़ियों का जंगल है जहां रात के अंधेरे में हाथी कहीं छुप गया है

 

बता दे रात होने के कारण लोगों को उक्त हाथी को भगाने में काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि एक तरफ रिहायशी इलाका है तो दूसरी ओर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग ऐसे में वन विभाग दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही है जबकि उक्त स्थान से 100 मीटर की दूरी पर वनपाल का निवास स्थान एवं वन विश्रामागार है लोग वन विभाग के प्रति आक्रोशित हो रहे हैं.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed