पुस्तकें हम सबका जीवन हैं: डॉ. सत्य प्रिय महालिक…
जमशेदपुर:-जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सत्य प्रिय महालिक ने किताबों से अपने जुड़े लगाव अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुस्तकें हम सबका जीवन हैं इसलिए प्रत्येक घर में पुस्तकें होनी आवश्यक है। वर्तमान का मोबाइल, कंप्यूटर का ई बुक, पुस्तकों की अहमियत को समाप्त नहीं कर सकता है। वरिष्ठ शिक्षक डॉ प्रभात कुमार पाणी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पुस्तकों से विमुख नहीं होना चाहिए अन्यथा धीरे-धीरे बौद्धिक शक्ति समाप्त हो सकती है। प्रो डॉ वी के मिश्र ने एक दूसरे को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करने की सबसे अपील की। डॉ अनिल चंद्र पाठक ने कहा कि अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करें, इस से अच्छे-अच्छे विचार आएंगे। इस कार्यक्रम में प्रो. साहिना नाज़, प्रो. एस. मीनाक्षी, प्रो. सुनीता गुड़िया, डॉ. वाजदा तबस्सुम तथा छात्रा विनीता कुमारी ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन प्रो हरेंद्र पंडित ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ वाजदा तबस्सुम ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से महाविद्यालय के पुस्तकालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों की लिखी तथा महाविद्यालय से प्रकाशित किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।