जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में पुस्तक विमोचन सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता रहें मौजूद
जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में पुस्तक विमोचन सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता थे। कार्यक्रम के आरंभ में माननीय मंत्री का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक द्वारा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जावेद इक़बाल ने स्मृति चिह्न तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. के. महापात्रा ने तुलसी का पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया । इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ पी के पाणि, कुलानुशासक डॉ एम ए खान, अभिषद सदस्य प्रो सुभाष चंद्र दास , तथा अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न से स्वागत किया गया। इस समारोह में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी’ का विमोचन एवं महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
इस अवसर स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमारा महाविद्यालय 63वें वर्ष पूरे करते हुए 64 वें वर्ष पर प्रवेश कर चुका है पर अभी तक महाविद्यालय के पास आधारभूत संरचना नहीं है, फलस्वरूप यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कई प्रकार की समस्यायों का सामना करना पड़ता है।
माननीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा महाविद्यालय में पहले भी आए हैं तथा आज पुस्तक विमोचन के अवसर पर एक बार फिर आकर उन्हें काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है । मंत्री महोदय ने अपने कॉलेज के दिनों की याद ताजा की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने महाविद्यालय को आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के संबंध में जो ज्ञापन उनके सामने प्रस्तुत किया गया, उसे शीघ्र पुरा करने का आश्वासन दिया गया।
कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ पी के पाणि ने संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक के बिना कोई ज्ञान नहीं हैं।हमारे सामने कितने भी विकल्प हों, पर पुस्तक का कोई विकल्प नहीं हो सकता । उन्होंने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी पुस्तक के बारे में कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है तथा आजादी की लड़ाई के दौरान जो वीर-शहीद गुमनाम हो गये थे उन सभी को एक साथ पुस्तक में संजोने का महाविद्यालय का सराहनीय प्रयास हैं।
घंटी आधारित शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा। छात्र प्रतिनिधि के द्वारा भी अपना ज्ञापन दिया गया तथा महाविद्यालय के इंटर के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी अपना मांगपत्र दिया । धन्यवाद ज्ञापन प्रो.( डॉ) एम ए खान ने किया। समारोह का संचालन प्रो हरेंद्र पंडित ने किया। छात्र प्रतिनिधि के रूप में हेमंत पाठक, बपन घोष, कामेश्वर व अन्य ने माननीय मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
इसके पूर्व महाविद्यालय के ऑडियो विजुअल हॉल में ‘झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी ‘ विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संगोष्ठी के आरम्भ में प्राचार्य महोदय प्रोफेसर डॉ एस पी महालिक एवं प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार महापात्रा एवं छात्र प्रतिनिधि के द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया ।
संगोष्ठी का शुभारंभ एवं परिचय डॉ. मोनी दीपा दास के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ एस पी महालिक के द्वारा संगोष्ठी को संबोधित किया गया। संगोष्ठी का प्रस्तावना प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगोष्ठी में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा शोध आलेखों का प्रस्तुतिकरण किया गया । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ) अशोक कुमार महापात्रा ने संगोष्ठी के विषय पर विश्लेषण तथा निष्कर्ष प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. (डॉ) सुमन कुमारी ने किया।