हत्या का मामला आत्महत्या में बदलने में लगी है बोड़ाम पुलिस, पड़ोसी पर है हत्या का आरोप…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : बोड़ाम पुलिस मिर्जाडीह में हुए हत्या के मामले को आत्महत्या में तब्दील करने में जुटी हुई है. इस तरह का आरोप खुद मृतक सुरेश कुशवाहा के परिवार के लोग ही लगा रहे हैं. बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह में सुरेश कुशवाहा (39) की पड़ोसी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दूसरे दिन मिली थी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. वादी पक्ष का कहना है कि पुलिस मामले को आत्महत्या में बदलने के चक्कर में लगी हुई है. घटना में आरोप पड़ोस का रहने वाला सुरेश कुशवाहा और राजेश कुशवाहा पर लगाया गया है.


सुरेश की पत्नी रानी कुशवाहा का कहना है कि 3 अप्रैल की दोपहर आरोपी पक्ष के लोग उनके घर पर आए हुए थे. इस बीच उनके साथ मारपीट की गई थी. उन्होंने घटना में बीच-बचाव भी किया था. घटना की शाम को रानी अपने दो बच्चों के साथ डिमना स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां चले गए थे. दूसरे दिन सुबह 6 बजे जब लौटे तब देखा कि पति सुरेश कुशवाहा फंदे पर लटके हुए हैं. घटना में परिवार के लोग जिन्हें आरोपी बता रहे हैं उनकी ओर से ही बोड़ाम थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी गई. पूरे मामले में परिवार के लोग राजेश और सुरेश पर ही हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सुरेश कुशवाहा के पूरे शरीर पर चोट का निशान था. चोट के घाव से शरीर लाल हो गया था. इधर थानेदार मनोरंजन कुमार का कहना है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कार्रवाई करेंगे. अभी तक आरोप पक्ष से पूछताछ भी नहीं की गई है.
