गुरद्वारा साहेब सोनारी में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर : गुरद्वारा साहेब सोनारी में सिख नौजवान सभा सोनारी एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान – शिविर का आयोजन किया गया। सरबत दा भला तथा ब्लड वॉरियर के बैनर तले यह आयोजन किया गया । रविवार 19-5-24 को सुबह ११जे से शाम 4 बजे तक लोगों ने रक्त दान कर लगभग (80) यूनिट रक्त दान हुआ।

Advertisements

कैंप को सफल बनाने में नौजवान सभा के पदाधिकारी स. अमनदीप सिंह, सुखदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, अनुराग सिंह, हर्ष, जगी, वंश तथा ब्लड वॉरियर के सदस्यों का सक्रीय सहयोग रहा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान- तारा सिंह, गुरुप्रीत सिंह, कशमीर सिंह, रविंद्र सिंह, हरजीत सिंह विरदी आदि ने योगदान किया ।
रक्त योद्धा से शेखर, चंदन, अब्दुल, आफरीन, मोनिक, बरनाली, रौनक, प्रियंका, स्नेहा, देव, सृष्टि, तेजश, शिवम, चंदन, सत्यजीत, आनंद, अंकुर, हरविंदर, कुमकुम आदि उपस्थित थे।

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed