मुसाबनी में हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम

Advertisements

Advertisements

मुसाबनी /जमशेदपुर (संवाददाता ):-पतंजलि योग समिति एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त रूप से मुसाबनी धनिया बस्ती महुल बेड़ा में असहाय एवं जरूरतमंदों को इस कप-कपी ठंड के मौसम में कंबल वितरण का आयोजन किया गया । साथ ही कुछ अल्पाहार का व्यवस्था उत्तरी बादिया के उप मुखिया सोनाली मुर्मू के कर कमलों से संपन्न हुआ ! इस कंबल वितरण कार्यक्रम में पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी श्री बिहारी लाल,पोटका के भोला नाथ भगत जिला समिति के महासचिव ग्रामीण, नव रंजन भगत प्रखंड प्रभारी भारत स्वाभिमान पोटका, गणेश नायर, गोपाल लाल,सुनील साहू, मोहम्मद गुलाम,सोनाली मुर्मू ,बलराम प्रधान,सौरभ कुमार साहू आदि उपस्थित थे ।
Advertisements
