भाजपा के जिला परिषद पोटका के देवली में बांट रहे थे लोगों के बीच नकदी, धराए, मामला दर्ज

0
Advertisements

जमशेदपुर । पोटका के देवली गांव में भाजपा के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल को नकदी बांटते हुए झामुमो के चंदन धीर ने कल देर रात पकड़ा. इस बीच उनके साथ हॉकिस्टिक व डंडे से हमला भी किया गया. मामला थाने तक भी पहुंचा. भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा भी पहुंची. घटना की लिखित शिकायत के साथ-साथ थाने में वीडियो भी दिया गया है. अब मामले में पुलिस का कहना है कि चुनाव के बाद इस दिशा में पहल की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

इस मामले में स्थानीय पूर्व विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और मामले की जांच कर कार्रवाई की भी मांग करेंगे. घटना के संबंध में कोवाली थाना में जिला परिषद सूरज मंडल के अलावा दर्जनों अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. मामला दर्ज करते हुए चंदन धीर ने कहा है कि वे रात को अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. इस बीच ही सूरज मंडल को रुपये बांटते हुए देख लिया था. इसके बाद सूरज ने अपने समर्थकों के साथ उनके साथ खूब मारपीट की.

See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

Thanks for your Feedback!

You may have missed