भाजपा नेता नीरज सिंह की भी नहीं चली, कोर्ट के आदेश पर होटल दयाल इंटरनेशनल का बेसमेंट तोड़ा गया…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- चर्चित भाजपा नेता नीरज सिंह की साकची में होटल दयाल इंटरनेशनल है. इसके बेसमेंट में अवैध रूप से रेस्टोरेंट चलाने का आरोप लगा था. इससे संबंधित मामला कोर्ट में भी चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद बेसमेंट को सोमवार को अक्षेस के अधिकारियों और एसडीओ की मौजूदगी में तोड़ा गया. एसडीओ पारुल सिंह ने कहा कि इस तरह का अवैध कब्जा जहां कहीं पर भी होगा हटाया जाएगा. इधर नीरज सिंह का कहना है कि होटल को 2010 में खरीदी थी. यह 1998 का बना हुआ है. अब जो भी परिवर्तन करना होगा करेंगे.
Advertisements

Advertisements

