जेएमएम और सीएम को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने मोहनपुर में रची साजिश

0
Advertisements

गम्हरिया :- भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद गीता कोड़ा के समर्थकों ने मूर्गाघुटू के आदिवासी ग्रामीणों के साथ मारपीट कर जाति सूचक गाली गलौज किया है। इस घटना में जेएमएम का कोई रोल नहीं है। जेएमएम एवं सीएम को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने एक बड़ी साजिश रची है। जेएमएम को बदनाम करने के लिए बीजेपी हर हथकंडा अपना रही है। जेएमएम जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उषा मोड़ स्थित सरना उमुल में महतो ने बताया कि गीता कोड़ा किस पार्टी का प्रत्याशी है, यह ग्रामीणों को मालूम भी नहीं है। वह पांच साल पूर्व वोट मांगने गांव में आई थी। उसके बाद फिर जब चुनाव में वोट मांगने आई तो ग्रामीणों का यह पूछना स्वाभाविक था कि उन्होंने पिछले पांच साल में क्या किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूरे देश के लोग तिरस्कृत कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उनके खिलाफ विद्रोह की लहर है। इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू ने कहा कि गीता कोड़ा को लेकर आदिवासियों में आक्रोश है। आदिवासी दिवस पर होडिंग छपाने के बाद भी वे शिरकत नहीं की। इससे समाज के लोग उन्हें सम्मानित नहीं कर पाए थे। इसको लेकर समाज में काफी नाराजगी थी। उन्होंने कहा कि सांसद ने क्षेत्र में आदिवासियों के कभी किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं किया। इसके साथ ही विकास में भी कभी रुचि नहीं ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह जानने का अधिकार है कि बीजेपी ने पिछले दस वर्षों में क्या किया। साथ ही कहा कि इस घटना के पीछे जेएमएम का नाम आना काफी हास्यास्पद है, क्योंकि स्वयं भाजपा के लोग ही ग्रामीणों को पिस्टल और बंदूक दिखाकर डराने, मारपीट करने का काम किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो ने कहा कि भाजपा का मकसद सदैव ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसाना रहता है। इसी वजह से ईडी, सीबीआई आदि का इस्तेमाल कर भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों पर अत्याचार करना चाहती है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, आदित्य नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, अविनाश सोरेन, अमित महतो, वीरेंद्र प्रधान, गुरबा मार्डी, बबलू प्रधान, उत्तम दास आदि उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed