विपक्ष के भारत बंद को भाजपा ने बताया सुपर फ्लॉप, शहर में विपक्ष से ज्यादा पुलिस के सक्रियता पर भाजपा ने उठाये सवाल

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- झामुमो, कांग्रेस, राजद एवं अन्य राजनीतिक दलों द्वारा सोमवार को किया गया भारत बंद पूरी तरह सुपर फ्लॉप साबित हुआ। भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने बंद को बेअसर बताते हुए कहा कि जनता ने बंद को नकारते हुए विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व के साथ है। वहीं, उन्होंने शहर में बंद करवाने के प्रयास में राजनीतिक दलों से ज्यादा पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर विपक्षी दल सियासी रोटी सेंकना चाहती है परंतु जिस तरह शहर में पुलिस द्वारा बंद कराने को लेकर भय का माहौल बनाया गया वो अत्यंत दुःखद और निंदनीय है। जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने बंद को असफल बनाने हेतु शहर की जनता, नौजवान, दुकानदार एवं समाज के सभी वर्गों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

You may have missed