गांधी और शास्त्री जी की जन्मोत्सव धूम धाम से सरस्वती सदन पुस्तकालय में मनाई गई, भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- आज सरस्वती सदन पुस्तकालय में गांधी शास्त्री जन्मोत्सव के अवसर पर पुस्तकालय के पदाधिकारियों और छात्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की। सभा में गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर सभा का शुभारंभ किया गया और दोनो महान विभूतियों को याद किया गया।

Advertisements
Advertisements

दो अक्टूबर सरस्वती सदन पुस्तकालय का स्थापना दिवस भी है, गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पुस्तकालय का स्थापना दिवस भी मनाया गया। सरस्वती सदन पुस्तकालय की अब तक की उपलब्धियों पर भी अतिथियों ने अपनी बातें रखी। वार्षिकोत्सव को धूम धाम से मनाने की बात भी की गई, जिसे ट्रस्ट के बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

सभा में आयकर निरीक्षक संतोष कुमार चौबे सम्मानित अतिथि के तौर उपस्थित थे और उन्होंने गांधी जी और शास्त्री जी को याद करते हुए छात्रों को आगे बढ़ने के लिए कई टिप्स दिए और गांधी जी के अहिंसा और शास्त्री जी के सादगी भरी जीवन का अनुसरण करने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि छोटी मोटी हार के कारण अपने प्रण से विचलित ना हों छात्र।

कार्यक्रम में गांधी और शास्त्री जी के भारत में योगदान पर एक भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बैजू यादव, द्वितीय पुरस्कार रेखा कुमारी, तृतीय पुरस्कार जितेंद्र कुमार झा को मिला और सांत्वना पुरस्कार श्री प्रभाकर प्रसाद, सुमित कुमार और ऋतु कुमारी को दिया मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के तौर पर, वरिष्ठ पत्रकार बृजकिशोर ठाकुर उपस्थित थे, मंच का संचालन मुकेश कुमार दास ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर कुमार, पिंटू कर्ण एवं सभी छात्रों का योगदान रहा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed