बिरसा नगर पुलिस की सफलताः मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त तीन गिरफ्तार…

0
Advertisements

झारखंड:वादी चंदन रजक के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर बिरसा नगर थाना कांड संख्या-91/24 दिनांक 11/09/24 धारा -303/317(4) बी एन एस दर्ज किया गया तथा कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त (1) सागर कर्मकार उम्र -20वर्ष पिता महाराज कर्मकार पता जोन नंबर 09 नियर डी पी सिंह के घर (02) बसंती समद उम्र 36बर्ष पति बापी समद उर्फ ब्रह्मानंद समद पता जोन नंबर 06नियर शिव मंदिर दोनो थाना बिरसा नगर (03) सोनू मुखी उम्र 21वर्ष पिता रघु मुखी पता आउट हाउस हिलटॉप स्कूल के पास थाना टेल्को सभी जिला पूर्वी सिंह भूम को गिरफ्तार किया गया। उनके द्वारा अपने अपराध के स्वीकार करते हुए कांड में चोरी गए मोटरसाइकिल को उनके निशान दही पर दो मोटर साइकिल बरामद किया गया उक्त सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisements

अभियुक्त बसंती देवी के पति ब्रह्मानंद समाद एवं उसका पुत्र मिथुन समद वर्तमान में मोटरसाइकिल चोरी का केस में जेल में है। ये भी पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी केस में जेल जा चुकी है। अभियुक्त सागर कर्मकार का भी अपराधी की इतिहास रहा है।

See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed