बाइक चोरी करने वाले आरोपी को दो साल की सजा

0
Advertisements

चाईबासा। बाइक चोरी करने वाले आरोपी हाटगम्हरिया निवासी जयधन मुंडा को एसडीजेएम सदर सुप्रिया रानी तिग्गा की अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई। नोवामुडी के लखन साइ निवासी मोहम्मद फिरोज अहमद के बयान पर 25 अक्टूबर 2022 को बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था ।मो, फिरोज अहमद की बाइक संख्या के जेएच 06 इ,6810 को 21 अक्टूबरको रात के लगभग 9:00 बजे अपने घर के पास खड़ा किया था। दूसरे दिन 22 अक्टूबर 2022 को सुबह बाइक वहां से गायब पाया गया। इघर उघर खोज बीन करने पर बाइक नहीं मिली।इस के बाद मामला दर्ज कराया गया। अदालत को जयघन मुंडा के खिलाफ बाइक चोरी करने का साक्ष्य मिल जाने से दो साल की सजा सुनाई।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी में छह दिवसीय "रीसेंट एडवांसमेंट इन ई-मोबिलिटी फॉर डिवेलपिंग पावर यूटिलिटी" पर आयोजित कार्यशाला का हुआ समापन

Thanks for your Feedback!

You may have missed