Advertisements

दावथ रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 120 पर बने ब्रेकर के पास अनियंत्रित बाइक चालक युवक गिरकर गंभीर रूप से हो गया। जख्मी,को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर।दावथ थाना अध्यक्ष अत वेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिठवा निवासी 25 वर्षीय युवा प्रिंस अंसारी अपने बाइक पर सवार होकर दावथ बाजार की ओर जा रहा था कि प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 120 पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल के जवानों ने उसे सीएचसी दावथ में भर्ती कराया।ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय एवं थाना मुख्यालय के सामने NH 120 पर दावथ पुलिस प्रशासन के द्वारा जब्त किए गए गिट्टी बालू के ट्रकों को मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर दिया गया है। जिस कारण इन दिनों यहां से गुजरने वाले विभिन्न वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और छोटे बड़े दुर्घटना भी हो रहे हैं।जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी दावथ के चिकित्सक डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है, प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया है।

Advertisements

You may have missed