साकची में धू-धूकर जली बाइक
Advertisements
जमशेदपुर: साकची जलेबी लाइन में आज एक बाइक धू-धूकर जल गई. गनिमत है कि घटना के समय बाइक की टंकी में विष्फोट नहीं हुआ अन्यथा आग और भयावह रूप ले सकता है. इसके पहले स्थानीय लोग और दुकानदार आग को देख काफी डरे-सहमे से थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज दोपहर एक युवक जलेबी लाइन में बाइक खड़ी करता है. वहां से वह अभी हटकर दुकान की तरफ जा ही रहा था कि अचानक से बाइक में आग लग गई. घटना के बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पर बाद में साकची पुलिस भी पहुंची हुई थी.
Advertisements