बिहार:“सर… सर… प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:सोशल मीडिया पर बिहार से एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हाथ में अर्जी लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से अपनी बात कहने पहुंचती है। महिला बार-बार “सर… सर… प्लीज़!” कहती है, लेकिन मंत्री महोदय गाड़ी में बैठ जाते हैं और उनकी गाड़ी आगे बढ़ जाती है। महिला कुछ दूर तक गाड़ी का गेट पकड़कर दौड़ती रही, लेकिन मंत्री एक बार भी नहीं रुके।


जानकारी के मुताबिक यह घटना जेडीयू कार्यालय के बाहर की है, जहाँ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार किसी कार्यक्रम के बाद बाहर निकले थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मंत्री अपनी गाड़ी में बैठते हैं, महिला हाथ में कागज़ लिए गुहार लगाने लगती है। मंत्री जी थोड़ी देर के लिए गाड़ी का शीशा नीचे करते हैं, लेकिन बात पूरी सुने बिना ही गाड़ी आगे बढ़ा दी जाती है।
महिला हार नहीं मानती और गाड़ी के साथ दौड़ लगाती है, कुछ दूर तक गेट पकड़े हुए भागती है, लेकिन अंत में थककर रुक जाती है। वह बस अपनी समस्या बताना चाहती थी, एक उम्मीद लेकर पहुँची थी कि कोई उसकी सुनेगा, मदद करेगा। लेकिन उसकी आवाज़ सिर्फ़ गाड़ी के शीशे तक टकराकर रह गई।
