बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ रोहतास ने किया शोक व्यक्त

Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा रोहतास स्वर्गीय लिपिक दयाशंकर सिंह जी के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। माध्यमिक शिक्षक संघ रोहतास के जिला सचिव सतीश कुमार पाण्डेय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित, व्यवहारकुशल ,संघनिष्ठ और नेकदिल इन्सान थे।उन्होंने नाम दयाशंकर की सार्थकता को सदैव सिद्ध किया।आप संक्षिपततः एक संत थे।लगभग तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के उपरान्त भी निःशुल्क सेवा देते रहना आपकी सदाशयता ,कर्तव्यनिष्ठता और संघनिष्ठता का परिचायक था।आपका शरीर भले हमारे बीच नही रहा लेकिन आपकी कृतियाँ सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।आप हमसबको बहुत याद आते रहेंगे।आपको भावभीनी श्रद्धांजलि और ईश्वर से अपने श्रीचरणों में जगह देने की करबद्ध प्रार्थना किया। शोक व्यक्त करने में राज्य परीक्षा सचिव सह सिंडिकेट सीनेट सदस्य वीर कुँवर सिंह विश्व विद्यालय आरा के देवबंश सिंह, बिहार, माध्यमिक शिक्षक संघ रोहतास के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी,टाउन स्कूल की प्राचार्या उर्मिला कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी इंद्रजीत पाण्डेय, अनिल कुमार, डॉ प्रकाश चतुर्वेदी,अशोक तिवारी, पंकज कुमार, विभास कुमार, , सत्येंद्र कुमार, धर्मराज सिंह, अजय राय सुमित प्रीतम,श्रीनाथ सिंह,ददन सिंह, अतुल कुमार, अजय राय, चंदन कुमार, राजीव चतुर्वेदी,कौशलेश कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष रंजन,प्रमोद कुमार सिंह, चारों धाम मिश्रा, दिनेश पाण्डेय प्रेम प्रकाश, फूलबाबू सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया।

Advertisements

You may have missed