नया ट्विस्ट लेकर लौट रहा है ‘बिग बॉस 15’ जानिए कब से हो रहा है शुरू…

Advertisements

‘बिग बॉस 15’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. शो का हाल ही में नया प्रोमो आउट हुआ था, जिसमें सलमान जंगल में दिखे थे. इसे देखकर फैंस की बेताबी और बढ़ गई थी. अब इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि शो अब कब से टेलीकास्ट होगा.
‘बिग बॉस 15’ को लेकर इस बार सोशल मीडिया पर काफी बज है. बिग बॉस ओटीटी दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है और उन्हें शो में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 15’ 3 अक्टूबर 2021 से कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. सोमवार से शुक्रवार 10.30 रात को ये टेलीकास्ट होगा. वीकेंड में ये रात 9 बजे से आएगा.
इस बार बिग बॉस 15 में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी से दो कंटेस्टेंट की इसमें इंट्री होगी. जो भी कंटेस्टेंट इसमें आएंगे उन्हें पूरे सीजन एक खास तरीके का फायदा मिलेगा. वहीं, कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर वूट पर होस्ट कर रहे है.

Advertisements

You may have missed