सोशल साइट्स के माध्यम से 16.45 लाख ठगी के आरोपी को बिहार के औरंगाबाद से आदित्यपुर पुलिस  ने किया गिरफ्तार , मिली बड़ी कामयाबी 

Advertisements

आदित्यपुर :- सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना के पुलिस को ठगी के मामले में सफलता हाथ लगी है । ज्ञात हो कि बिहार के औरंगाबाद जिले से पंकज कुमार नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से 16.45 लाख रुपए की ठगी के मामले में  आरोपी था । गिरफ्तार कर युवक को जेल भेज दिया गया है । पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया है। जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया, कि नारायण सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से 16.45 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की गई थी, जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जिले के एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, तकनीकी शाखा के सहयोग से इस कांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पंकज कुमार पारुल कौर नामक महिला के नाम से फेसबुक आईडी बनाया था, एवं निखिल मल्होत्रा के नाम से एक अन्य फेक फेसबुक आईडी बनाया था। पारुल कौर के नाम से महिलाओं से दोस्ती करता था एवं विश्वास में लेकर बोलता था, कि निखिल मल्होत्रा मेरे जान पहचान का है। यह एक बिजनेसमैन है, किसी तरह के पैसे या अन्य सहायता चाहिए तो बेहिचक निखिल मल्होत्रा से संपर्क करा सकते हैं। इस तरह से कई महिलाओं से पारुल कौर एवं निखिल मल्होत्रा बनकर लाखों रुपए की ठगी किया करता है। जिसके बाद जाँच करने के बाद बिहार से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर स्टेशन 21 जनवरी तक बनकर हो जाएगा तैयार : रेल जीएम, टाटा से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी नई ट्रेन की उठी मांग

 

 

You may have missed