सीबीएसई परीक्षा पैटर्न में आया बड़ा बदलाव, 2 चरणों में ली जाएगी एग्जाम.

Advertisements

देश में शिक्षण संस्था धीरे – धीरे खुलने लगी हैं. वहीं इन शिक्षण संस्थाओं में अब सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को लेकर बड़े बदलाव हो रहे हैं. पिछले वर्ष कोरोना के कहर के बीच बोर्ड परीक्षाओं को रद्द तक करना पड़ गया था. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने इस साल परीक्षा पैटर्न को लेकर बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की तर्ज पर इस साल बोर्ड परीक्षा 2 चरणों में कराने का फैसला लिया है. इसके लिए स्कूल में नए पैटर्न के हिसाब से बच्चों की तैयारी कराई जा रही है.

Advertisements

बता दें कि सीबीएसई ने टर्म वन परीक्षा में बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित सवाल पूछने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. अनुमान के मुताबिक इस परीक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर 50 से 60 प्रश्न पूछें जा सकते हैं. वहीं मासिक परीक्षाओं का पैटर्न भी इसे ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसके अलावा टर्म टू परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. लेकिन इस बार तीन घंटे के समय के बजाय 2 घंटे का ही समय परीक्षा के लिए दिया जाएगा. जिसके बाद दोनों टर्म परीक्षाओं से 50-50 फीसद अंक दिए जाने हैं. खास बात यह है कि इस नए पैटर्न को नई शिक्षा नीति 2020 से जोड़कर भी देखा जा रहा है. ऐसे में शिक्षा मंत्रालय इस साल इस पैटर्न को ट्रायल के तौर पर भी देख रहा है.

You may have missed