केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान देश के 80 करोड़ जनता को दो माह के लिए पांच किलो अनाज
नई दिल्ली. पूरे देश में कोरोना महामारी संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले दो महीनों के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. गरीबों के लिए ये अनाज मई और जून 2021 के लिए दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की इस पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले साल भी इस तरह लॉकडाउन के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अनाज बांटे गए थे. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि ये बहुत महत्वपूर्ण है कि गरीबों को पोषण युक्त अनाज मिले, जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार इस योजना पर 26 हजार करोड़ रुपया खर्च करेगी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, मई जून में 80 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न दिया जाएगा।
80 crore beneficiaries will get 5kg free food grains per person in May & June under Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana.https://t.co/X3GJhfJ4In pic.twitter.com/8YHMCTOOsf
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) April 23, 2021