नोएडा के GIP मॉल में बड़ा हादसा, वाटर पार्क में दोस्तों संग नहाने गए युवक की मौत…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-दिल्ली के आदर्श नगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन रहने वाले संजय माहेश्वरी के 25 साल के बेटे धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क घूमने गए थे. वहां पहुंचने के बाद सभी दोस्त स्लाइडिंग करने का प्लान बनाया और कॉस्टयूम लेकर सभी दोस्त सीधे स्लाइडिंग पर पहुंच गए. मगर, धनंजय की मौत हो गई.
दिल्ली के रहने वाले चार दोस्त नोएडा सेक्टर-18 के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क (जीआईपी मॉल) घूमने पहुंचे. स्लाइडिंग करने के दौरान एक दोस्त की अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements

जानकारी के मुताबिक, आदर्श नगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन (दिल्ली) के रहने वाले संजय माहेश्वरी के 25 साल के बेटे धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क घूमने गए थे. वहां पहुंचने के बाद सभी दोस्त स्लाइडिंग करने का प्लान बनाया और कॉस्टयूम लेकर सभी दोस्त सीधे स्लाइडिंग पर पहुंच गए.
‘जीआईपी मॉल अथॉरिटी एंबुलेंस से ले गया अस्पताल’

इसके बाद एक-एक कर सभी ने स्लाइडिंग शुरू की, जिसमें से धनंजय माहेश्वरी स्लाइडिंग करके जैसे ही नीचे गया अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. फिर उसने कुछ देर बैठकर आराम किया. मगर, आराम न मिला. इसके बाद आनन-फानन में जीआईपी मॉल अथॉरिटी ने एंबुलेंस से कैलाश अस्पताल ले गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि डूबने की बात गलत है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed