बोकारो में बड़ा हादसा टला: जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की छत गिरी, बाल-बाल बचे 30 मासूम बच्चे…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:बोकारो के नावाडीह प्रखंड के बुटवरिया गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त केंद्र के कमरे में 30 मासूम बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत रही कि छत का मलबा कमरे में नहीं गिरा, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बच्चों के साथ सेविका कुंती देवी और सहायिका पोलिना देवी भी मौजूद थीं, जो मलबा गिरते ही बच्चों को सुरक्षित बाहर ले आयीं।


बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी भवन की हालत काफी जर्जर है। छत का प्लास्टर झड़ चुका है, बारिश में पानी टपकता है और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं। सेविका ने कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल अधिकारियों ने सेविका को किसी निजी मकान में केंद्र चलाने की सलाह दी है।
ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे अपने बच्चों को अब केंद्र भेजने से हिचक रहे हैं। यही स्थिति डेगागढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र की भी बताई जा रही है, जहां भवन बेहद खस्ताहाल है। यह घटना विभागीय लापरवाही और मासूमों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ को उजागर करती है।
