भोजपुरी गायक चंदन सिंह ने कोरोना की स्थिति को चित्रित करते हुये गाया गाना

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर/आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-आज हमारा देश एक महामारी से जूझ रही रही, वही बहुत सारे लोग समाज को जागरूक अपने अपने तरीके से कर रहे है। देश मे हुई करोना से आई आफत को देखते हुए युवा भोजपुरी गायक चंदन सिंह ने एक गाना गया (ई कइसन समय आ गईल ) जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया । इस गाने के रिलीज होते ही गाने ने धूम मचान शुरू कर दिया । गीत के बोल यू पी सुनील के है। यू पी सुनील इससे पहले भी बहुत अछे अछे साफ सुथरे गाने समाज को दे चुके है ,इस गाने के म्यूजिक आशीष रंजन और अभिषेक ने दी है । प्रोडूयुसर अमित कुमार है । इस महामारी मे बहुत सारे गायक अपने कलाकारी से लोगों को जागरूक भी कर रहे है और लोगों के मन से चिंता को दूर करने का प्रयाश कर रहे है । इस महामारी के दौर मे कलमकार और कलाकार का अहम भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
See also  सोनारी उपकार संघ परिसर में संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में नारी शक्तियों को मिला सम्मान...

You may have missed