आदित्यपुर के प्रभात पार्क में मनाया गया भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस…

0
Advertisements

आदित्यपुर :- आज आदित्यपुर के प्रभात पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर और प्रभात नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज विज्ञानी सह अधिवक्ता रवींद्र नाथ चौबे रहे। सभा मंच का संचालन रामचंद्र पासवान ने किया। अजय कुमार प्राचार्य एवं रामाशीष पासवान पूर्व इंजीनियर एवं रामाशीष जी पूर्व मार्केटिंग आफिसर विशिष्ट अतिथि रहे। धन्यवाद ज्ञापन सचिदानंद ने किया।
इस अवसर पर सबसे पहले अतिथियों ने डा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बी एम पब्लिक स्कूल के आधा दर्जन छात्र छात्राओं ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के जीवन पर अपने विचार रखा। इसके बाद रामाशीष पूर्व मार्केटिंग आफिसर ने अपने विचार रखे। इसके बाद रामचंद्र पासवान ने अपने विचार रखते हुए अपनी एक कविता का पाठ किया। अंत में मुख्य अतिथि रवींद्र नाथ चौबे ने बताया कि इस निरंतर परिवर्तन शील दुनिया में मनुष्य जन्म लेते हैं और मरते हैं लेकिन उसी का जीवन धन्य या सार्थक होता जो अपने समाज राष्ट्र और मनुष्य जाति के कल्याण के लिए काम करते हैं। जो मनुष्यों के जीवन में प्रेम और और सम्मान को स्थापित करते हैं। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर वैसे ही महान आत्माओं में एक थे जो घोर गरीबी और उपेक्षा के बीच कमल जैसे खिले। उनकी सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है शिक्षित बनो । आज शिक्षा के विकास से गरीबों दलितों को पद और सम्मान मिल रहा है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed