भालूबासा ओवेरब्रिज की हालत है जर्जर , नही हुई मरम्मत तो घट सकती है घटना …

फोटो :- अंकुर सारस्वत

Advertisements

जमशेदपुर :- जिस रोड पर आपकी गाड़ी की रफ़्तार थमने की नाम लेती है हो सकता है कि एक दिन ऐसा आए जब उसी रोड पर हमारे जिन्दगी ही थम सी जाये .  बता दें कि भालूबासा में स्थित ओवेरब्रिज की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है . आगर इस ओवेरब्रिज की मरम्मत समय रहते नही करवाई गयी तो यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है . स्थानीय लोगो का कहना है कि यह ओवेरब्रिज 1965 का बना हुआ है .जिसका आवश्यकतानुसार मरम्मत कंपनी द्वारा करवाई जाती है . लेकिन पिछले तकरीबन 30 साल से ओवेरब्रिज की उपरी मरम्मत तो ठीक चल रही है लेकिन अंदर से  पिलर जर्जर हो चूका है जिस पर किसी का ध्यान नही है . पिछले तीन साल में ओवेरब्रिज के रेल्लिंग भी कई जगह पर टूट चुके है . और यहाँ कभी भी दुर्घटना घट सकती है . अगर कभी अनियंत्रित होकर वाहन पलट जाती है तो सीधे 40 फीट के लगभग नीचे गिर सकता है . ऐसा होने से वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ नीचे रहे रहे घर वालो को भी खतरा है .  नीचे रहने वालो का कहना रहता है कि उन्हें हमेशा इस बात का डर रहता है कि अगर यह पुल ध्यस्त होगा तो उनका क्या होगा ?  हालाँकि तस्वीर में आप देख सकते है कि पुल कि स्थिति कैसी है . अगर इसका मरम्मत नहीं करवाया जाता है तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है .

Advertisements
Advertisements
See also  नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 12 छात्रों का अडानी ग्रुप में चयन

You may have missed