महाशिवरात्रि के मौके पर भोले बाबा शिव मंदिर समिति मीरूडीह के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया
आदित्यपुर (संवाददाता):-महाशिवरात्रि के मौके पर भोले बाबा शिव मंदिर समिति मीरूडीह के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति एवं भक्ति मय वातावरण में लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ के दरबार में शीश झुका कर एवं पूजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश धारी एवं वरिष्ठ नेता सिद्धेश्वर उपाध्याय उपस्थित रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु गनो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी का भोग महाप्रसाद के रूप में उपलब्ध था। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दिगेश कुमार , दिवाकर झा, अंकित , रमेश प्रसाद , चंद्रमौली झा ,बिंदेश्वरी चौधरी, रमेश कुमार, रोहित गुप्ता, रोहन झा, विकास झा, विमल किशोर महतो ,आनंद कुशवाहा ,लालतू महतो आदि का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।