कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर बीडियो ने किया रवाना

0
Advertisements

दावथ /रोहतास ( चारोधाम मिश्रा) :- दावथ जीविका कार्यालय द्वारा आयोजित कौशल रथ को गुरुवार को बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कौशल रथ के सम्बंध में जानकारी देते जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रभात रंजन ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत संकल्प जीविका महिला संकुल संघ मलियाबाग में आगामी 20 फरवरी को कौशल पंजी प्रशिक्षण का पंजीकरण कराया जाएगा। इसी के प्रचार प्रसार के लिए यह दो दिवसीय कौशल पंजीकरण रथ को रवाना किया गया।यह रथ 2 दिन में प्रखंड के कुल 9 पंचायत में घूमेगा। इसी हेतु यह रथयात्रा प्रचार प्रसार के लिए निकाला गया है, जिसका नाम दिया गया है कौशल रथ। आगे बताया कि यह कौशल प्रशिक्षण छहमाह का होगा जिसमें कम्प्यूटर डाटा ऑपरेटर,नर्सिंग सहायक, सिलाई व रिटेल मार्केटिंग का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। जबकी प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियों को लगभग छह माह जॉब करना अनिवार्य होगा उसके बाद ही उन्हें प्रमाणपत्र दिया जायेगा। मौके पर दावथ जीविका टीम के मनोज कुमार ,प्रियंका कुमारी ,मीरा कुमारी, अनिता कुमारी ,मधु कुमारी ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, संकल्प जीविका महिला संकुल संघ के अध्यक्ष सविता देवी, सचिव आशाकिरण देवी व निर्मला देवी भी सम्मिलित हुई. इन्हीं के द्वारा मलियाबाग में 20 फरवरी को कौशल पंजी का पंजीकरण किया जाएगा।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed