दुसरे दिन भी जारी रहा बैंक का हड़ताल , पंजाब नेशनल बैंक आदित्यपुर शाखा में भी लोगो ने अपनी मांगो को उठाया
Advertisements
आदित्यपुर / सरायकेला :- दो दिवसीय आंदोलन को आगे बढाते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा आहूत बैंक हड़ताल के दूसरे दिन यानि दिन मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक, आशियाना (आदित्यपुर) तथा आदित्यपुर एसएसआई शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साथ मिलकर अपनी माँगो को प्रमुखता से उठाते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा। इसमें मुख्य रूप से रंजन कुमार साव, डी एम सूद, किरण देवी, कविता रानी, रीता सोरेंग, जीबन महतो, दिलीप कैबर्तो एवम राजीव कुमार ने आशियाना ब्रांच से तथा सुशील कुमार, मृत्युंजय शर्मा, अभिनव झा, राम मुर्मू, उमेश कुमार, कार्तिक महतो, प्रमोद कुमार ने एसएसआई ब्रांच से अपनी अहम भूमिका निभाई।
Advertisements