बागबेडा कॉलोनी: नाली की मरम्मत एवं साफ सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों ने पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता से की शिकायत.

Advertisements

जमशेदपुर :- बागबेडा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत शहीद मैदान स्थित वार्ड संख्या 9 में नाली की मरम्मत एवं साफ सफाई नहीं किए जाने पर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता से की है। स्थानीय लोगों ने उप मुखिया श्री गुप्ता को बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में नाली निर्माण की जिस वार्ड में आवश्यकता है, वैसे वार्ड में नाली निर्माण एवं साफ सफाई नहीं की जा रही है वहीं दूसरी तरफ जिस वार्ड में नाली निर्माण की आवश्यकता नहीं है वैसे वार्ड में नाली निर्माण की गई है। जिससे सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया गया है। स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि नाली निर्माण एवं साफ सफाई नहीं किए जाने पर कभी भी संक्रामक बीमारियां फैल सकती है और कई लोग इसके चपेट में आ सकते हैं।
श्री गुप्ता ने स्थानीय लोगों के नीजी खर्चा एवं सहयोग से चार मजदूरों को लगाकर गंदी एवं कचरे का ढेर पड़ी नाली का साफ सफाई करवाने का कार्य किए। उन्होंने वीडियो से मिलकर यथाशीघ्र नाली निर्माण करने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिए हैं।
इस मौके पर स्थानीय लोगों में अजय कुमार सिंह, सुनील श्रीवास्तव, शंकर सिंह, पंकज पांडे, रितेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार, बसंत कुमार सिंह, विंध्याचल राय का आर्थिक रूप से सहयोग रहा है।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

You may have missed