एमजीएम अस्पताल से बैग की चोरी…
Advertisements
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल से एक बार फिर से सामान की चोरी का मामला गुरुवार को सामने आया है. अस्पताल में महिला अपने बच्चे का ईलाद कराने के लिए लेकर पहुंची हुई थी. इस दौरान ही चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया. महिला ने कहा कि बैग में काफी रुपये थे.
Advertisements
गार्ड से की घटना की शिकायत
घटना की भनक लगते ही महिला अस्पताल के गार्डों के पास पहुंची और अपना गुखड़ा रोया. इस दौरान गार्डों ने कहा कि वे इसकी जांच करेंगे. कहा कि सीसीटीवी कैमरा की जांच करने पर सबकुछ सामने आ सकता है. बाद में घटना की जानकारी साकची पुलिस को भी दी गयी. महिला ने बताया कि उसके बैग में 10 हजार से भी ज्यादा रुपये थे.