स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे बाबू वीरकुँवर सिंह-डॉ प्रकाश चतुर्वेदी

Advertisements

दावथ (रोहतास):- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की जयंती जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल, प्रोजेक्ट बालिका +2 विद्यालय दावथ, जग नारायण +2 विद्यालय कोआथ, अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ ,जे डी एम पब्लिक स्कूल बभनौल,सहित कई जगहों पर मनाई गई। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित करने वालों में जे पी के कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट बालिका +2 के प्राचार्य कौशलेश कुमार, जग नारायण +2 विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन चतुर्वेदी, अंकुरम कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार सिंह, जे डी एम स्कूल के प्राचार्य दिनेश पाण्डेय,सहित कई लोग शामिल थे। डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता संग्राम का महान योद्धा बताते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर देश की आजादी के लिए अपने सर्वस्व न्योछावर कर दिया। बाबू वीर कुंवर सिंह के नेतृत्व में आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के समक्ष देशवासी की एकता का एहसास कराया। कौशलेश कुमार ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके पदचिन्हों पर चलकर लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान किया जा सकता है।इस अवसर पर विक्की चौबे,उमेश पाठक,मिथलेश चौधरी, राजकिशोर केशरी,पुष्पेन्द्र दूबे, के के पाण्डेय,मदन चौबे, अभिषेक कुमार,अजय कुमार,श्वेता कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी शशिकला सानिया कुमारी, विभा तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed