कई साल से खाट पर पड़े बाबा व्हीलचेयर मिलते ही रो पड़ें, दिया भरपूर आशीर्वाद ,अंकित आनंद के आग्रह पर समाजसेवी रवि जैसवाल ने उपलब्ध कराई मदद.

Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत के #खापचाडुंगरी बस्ती निवासी बुजुर्ग बाबा (महकम कर्मकार) एक दुर्घटना के बाद से चलने-फ़िरने में असामर्थ्य थें। खाट पर पड़े रहने से वे अपने कमरे से बाहर नहीं आ पाते थें। पिछले दिनों स्थानीय युवक राजा कर्मकार ने इसकी सूचना शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद को देकर मदद का आग्रह किया था। अंकित के अनुरोध पर चर्चित समाजसेवी रवि जैसवाल ने एक आधुनिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। सोमवार को आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रवक्ता अप्पु तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद ने खापचाडुंगरी पहुँचकर बुजुर्ग बाबा को व्हीलचेयर सुपुर्द किया। इस भेंट को पाकर बाबा अपने आँसूं नहीं रोक पायें। उन्होंने दिल से आभार जताया और भरपूर आशीर्वाद दिया। व्हीलचेयर पर सवार बाबा ने थोड़े दूर घूमा लाने का निवेदन किया, उन्होंने बताया कि कई साल के बाद वे अपने कमरे से बाहर आ पा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

और बाहर की हवा और धूप में अच्छा महसूस कर रहे हैं। व्हीलचेयर सौंपने के क्रम में नेताओं ने उम्मीद जताया कि इससे बाबा की चुनौतियां थोड़ी कम होंगी। इस सहयोग के लिए रवि जैसवाल के प्रति आभार जताते हुए अंकित आनंद ने कहा कि ईश्वर ऐसे सेवादारों के सामर्थ्य में वृद्धि करें। कहा कि ऐसे वंचितों की सेवा कर पाने को मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ। बातचीत के क्रम में वृद्ध ने बताया कि उनका आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये हैं और घर पर विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। आजसू नेता कन्हैया सिंह ने इस आशय में विद्युत विभाग के स्तर से वांछित मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विशेष रूप से पंकज मिश्रा, राजा कर्मकार, विवेक प्रसाद, अशोक स्वामी, उज्ज्वल कांत, अमन राज, अमर प्रसाद, रविरंजन पांडेय सहित अन्य मौजूद रहें।

You may have missed