चाय सिर पर गिरने से झुलसे बाबा होटल के मालिक

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- चाय बनाते समय अगर सावधानी नहीं बरती जाये तो एक बड़ी चूक भी हो सकती है. कुछ इसी तरह का एक मामला बुधवार को सोनारी के बाबा होटल में देखने को मिला. होटल में इसके मालिक कृष्णा कुमार सुबह के समय चाय बना रहे थे. चाय खौल रही थी और बरतन सिर को छू गया. इसके बाद पूरी चाय ही सिर पर पलट गयी और वे झुलस गये. घटना के बाद किसी तरह से उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कृष्णा का कहना है कि वे सोनारी के रहने वाले हैं. घटना के समय कारीगर सो रहा था. इस कारण से चाय वे खुद ही बना रहे थे. थोड़ी सी चूक के कारण उनके शरीर का आधा हिस्सा झुलस गया है.
Advertisements

